सूरत, जुलाई 21 -- कभी-कभी आप जो काम करने जाते हैं,वो आप पर ही उल्टा पड़ जाता है। गुजरात के सूरत में एक शख्स के साथ ऐसा ही हुआ। शख्स अपनी महंगी मर्सिडीज कार को लेकर गुजरात के सूरत के डुमास बीच पर पहुंच गया। वहां स्टंट करने लगा,लेकिन यह स्टंट उसी पर उल्टा पड़ गया। मर्सिडीज कार दलदली रेत में फंस गई। उसके बाद तो व्यक्ति के भी होश उड़ गए और उसे समझ ही नहीं आ रहा था कि कार निकाली कैसे जाए। घटना पिछले हफ्ते की बताई जा रही है। सूरत के डुमास बीच पर एक शख्स अपनी लग्जरी मर्सिडीज कार लेकर पहुंच गया। कार सवार के साथ उसके कुछ साथी भी थे। कार सवार ने अपनी महंगी गाड़ी को समुद्र तट पर चला दिया, जबकि सुरक्षा और पर्यावरण संबंधी चिंताओं के कारण डुमास क्षेत्र में यह पूरी तरह से प्रतिबंधित है। पुलिस अधिकारियों और नियमित गश्त के बावजूद, जो इस प्रतिबंध को लागू क...