सूरत, सितम्बर 1 -- गुजरात के सूरत में भीषण हादसा सामने आया है। एक कपड़ा फैक्ट्री में विस्फोट के बाद आग लगने से दो मजदूरों की मौत हो गई। हादसे में 20 अन्य लोग घायल हुए हैं, जिनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। सूचना मिलने पर आग बुझाने के लिए कम से कम 10 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। आग अभी भी भड़की हुई है। गुजरात के सूरत जिले में सोमवार को एक कपड़ा प्रसंस्करण इकाई में हुए विस्फोट के बाद आग लग जाने से कम से कम दो मजदूरों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। दो मजदूरों की हालत गंभीर है। सब डिविजनल मजिस्ट्रेट वीके पिपलिया ने बताया कि यह घटना दोपहर में जोलवा गांव स्थित संतोष टेक्सटाइल मिल में एक केमिकल ड्रम में विस्फोट के बाद हुई। पिपलिया ने घटनास्थल पर पत्रकारों को बताया कि विस्फोट के कारण आग लग गई। इस हादसे मे...