गुड़गांव, जुलाई 5 -- गुरुग्राम। मानेसर में आयोजित शहरी स्थानीय निकायों के अध्यक्षों का दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन शुक्रवार को संपन्न हो गया। सम्मेलन में हरियाणा के शहरों को सूरत की आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) तकनीक के मॉडल को अपनाकर स्वच्छ बनाने पर जोर दिया। सम्मेलन में नगर निगम गुरुग्राम और फरीदाबाद के मेयर के अलावा प्रदेश के अलग-अलग जिलों से पहुंचे मेयर, पार्षदों और निगम आयुक्त समेत अन्य अधिकारियों ने काफी कुछ नया सीखा। बदलते दौर में कुछ न कुछ नया करने का संकल्प लिया। नगर निगम पार्षदों ने कहा कि गुरुग्राम और फरीदाबाद के पास करोड़ों का बजट है, इसके बाद भी दोनों निगम अब तक किसी भी कार्य में कोई मॉडल प्रस्तुत नहीं कर सका है। पार्षद परमिंदर कटारिया, प्रदीप कुमार पदम, राकेश यादव, रामअवतार राणा ने कहा कि राष्ट्रीय सम्मेलन से सूरत, पुणे, इंद...