मुजफ्फरपुर, नवम्बर 1 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। प्रवासियों के लौटने का सिलसिला जारी है। ट्रेनों में भीड़ उमड़ी रही है। मुजफ्फरपुर आरक्षण कांउटर पर दिल्ली-अमृतसर के अलावा सूरत, अहमदाबाद, मुंबई और बेंगलुरु के टिकट की डिमांड अधिक है। लेकिन, 80-82 फीसदी लोगों को तत्काल में भी टिकट नहीं मिल रहा है। टिकट दलाल भी हाथ खड़े कर रहे हैं। सामान्य रिजर्वेशन तो पहले से ही फूल है। स्टेशन के आरक्षण काउंटर पर तत्काल श्रेणी के टिकट के लिए औसतन 80-100 लोग कतार में लग रहे हैं। इसके अलावा आईआरसीटीसी व अन्य बुकिंग बेव साइट से टिकट की बुकिंग के लिए लोग जूझ रहे हैं। लेकिन, टिकट नहीं मिल रहा है। आलम यह है कि टिकट दलाल व बिचौलिया भी प्रीमियम ट्रेनों में टिकट उपलब्ध कराने से इनकार कर रहे हैं। खास श्रेणी के लोग हवाई जहाज का रुख कर रहे हैं। जबकि मध्यम वर्गीय परिव...