धनबाद, जुलाई 3 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता चक्रधरपुर मंडल में चल रहे विकास कार्य के मद्देनजर धनबाद होकर चलने वाली कुछ ट्रेनों को अगस्त और सितंबर महीने में एक से दो दिन रद्द रखने की घोषणा हुई है। मुख्यरूप से सूरत, गोरखपुर व चर्लपल्ली की ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। जारी आदेश के अनुसार 13425 मालदा टाउन-सूरत एक्सप्रेस छह सितंबर को, 13426 सूरत-मालदा टाउन एक्सप्रेस आठ सितंबर को, 15028 गोरखपुर-संबलपुर एक्सप्रेस आठ सितंबर को, 15027 संबलपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस नौ सितंबर को, 17007 चर्लपल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस 26 अगस्त और नौ सितंबर को, 17008 दरभंगा-चर्लपल्ली एक्सप्रेस 29 अगस्त व 12 सितंबर को, 17005 हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस 28 अगस्त, 17006 रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस 31 अगस्त को, 07051 चर्लपल्ली-रक्सौल स्पेशल 30 अगस्त को, 07052 रक्सौल-चर्लपल्ली स्पेशल को दो सि...