रांची, मार्च 17 -- रांची, वरीय संवाददाता। महारामनवमी पर अपर बाजार के मारवाड़ी टोला में सूरज संगम की ओर से कई कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। संगठन की ओर से मंगलवारी जुलूस में शामिल अखाड़ाधारी का स्वागत किया जाएगा। वहीं, महाष्टमी पर विशेष कार्यक्रम होगा। शोभायात्रा के मौके पर सेवा शिविर सह महाभंडारा का आयोजन किया जाएगा। संगठन के शंकर प्रसाद ने बताया कि छह अप्रैल को रामनवमी को लेकर आयोजन स्थल एवं आसपास के इलाके में मनोहारी विद्युत व पुष्प सज्जा की जाएगी। उन्होंने बताया कि पांच अप्रैल को महाष्टमी पर बाल झांकी प्रतियोगिता होगी। इस मौके पर शहर के अल्पसंख्यक हिन्दू समाज के अखाड़ा की ओर से निकाले गए घोल को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम के आयोजन को लेकर चल रही तैयारी में संगठन के राजेश कुमार गुप्ता, बद्री लाल, संतोष गुप्ता, रितेश, संजय पोद्दार, स...