हल्द्वानी, अक्टूबर 6 -- - सूर्य से विशालकाय फ्लेयर निकलने से सेटेलाइट सिस्टम और अंतरिक्ष पर पड़ रहा असर - सूर्य के अत्यधिक पराबैंगनी और एक्स-रे तरंगदैर्ध्य पर नासा के लिए गए चित्रों और स्पेक्ट्रम के अध्ययन से हुआ खुलासा - हल्द्वानी की वैज्ञानिक डॉ. हेमा खड़ायत का शोध अमेरिकन जर्नल 'द एस्ट्रोफिजिकल जर्नल में हुआ प्रकाशित जहांगीर राजू हल्द्वानी। सूरज में हो रहे विशाल विस्फोटों (सोलर फ्लेयर) से अंतरिक्ष का मौसम बदल रहा है। सूर्य से निकलने वाले विशालकाय फ्लेयर से तापमान बढ़ने के कारण सेटेलाइट सिस्टम और स्पेस एक्टिविटिज पर भी असर पड़ रहा है। सूर्य के अत्यधिक पराबैंगनी और एक्स-रे तरंगदैर्ध्य पर नासा व यूरोपियन अंतरिक्ष एजेंसियों द्वारा लिए गए चित्रों और स्पेक्ट्रम के अध्ययन से यह खुलासा हुआ है। हल्द्वानी की वैज्ञानिक डॉ. हेमा खड़ायत का यह शोध श...