मथुरा, अक्टूबर 30 -- 2019 बैच के आईएएस अधिकारी सूरज पटेल ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) का पदभार ग्रहण कर लिया। पदभार ग्रहण करने के उपरांत अनौपचारिक भेंट में कहा कि भगवान श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा में सेवा करने का अवसर मिलना सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप परिषद द्वारा कराए जा रहे ऐतिहासिक विकास कार्यों को गति देना उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि मथुरा में करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं, अतः उन्हें बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना सरकार का प्रमुख लक्ष्य है। सूरज पटेल ने बताया कि परिषद द्वारा जनपद में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा की जाएगी तथा उन्हें निर्धारित समय में पूर्ण कराने के लिए प्रयास तेज किए जाएंगे। पदभार ग्रहण करने के बाद सूरज...