अल्मोड़ा, सितम्बर 5 -- मां नंदा -सुनंदा महोत्सव के तहत आयोजित स्नूकर प्रतियोगिता का खिताब हिमांशु कुमार ने जीता। महेंद्र सिंह बिष्ट उपविजेता रहे। महोत्सव समिति के मोहिल साह और आशुतोष साह ने सम्मानित किया। धीरेंद्र वर्मा चीकू को उदीयमान खिलाड़ी अगस्त लाल साह ने दिया। दीपक बिष्ट उत्कृष्ट खिलाड़ी चुने गए। यहां वरिष्ठ खिलाड़ी देवेंद्र लाल साह भी थे। संचालन दीपक पंत ने किया। स्कोरर जहूर बख्श रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...