प्रमुख संवाददाता, अप्रैल 22 -- कोचिंग में जान-पहचान के बाद धर्म छिपाकर युवक ने युवती से दोस्ती की। पढ़ाई के बाद युवती की दिल्ली में जॉब हो गई। इस बीच दोनों की दोस्ती प्रेम में बदल गई। युवती को प्रेम जाल में फांसकर संबंध बनाया। युवती दिल्ली में जॉब करने लगी तो युवक ने उससे बड़ी राशि भी ऐंठ ली। लंबे समय तक दोनों रिलेशनशिप में रहे। युवती ने शादी के लिए कहा तो युवक ने उसके सामने धर्म परिवर्तन करने की शर्त रख दी और ब्लैकमेल करने लगा। हकीकत सामने आई तो युवती ने एसएसपी कार्यालय में आवेदन देकर कोल्हुआ निवासी आरोपित युवक के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है। यह पूरा मामला बिहार के मुजफ्फरपुर जिले का है। युवती ने आवेदन में कहा है कि वह कोचिंग में थी, उसी में युवक ने अपना नाम सूरज बताकर उससे दोस्ती की थी। पढ़ाई के दौरान दोनों में दोस्ती रही। एक बार उस...