कुशीनगर, सितम्बर 6 -- कुशीनगर। विशुनपुरा विकास खंड के सूरजनगर बाजार स्थित प्राचीन श्री बाबा विश्वकर्मा मंदिर प्रांगण में इस वर्ष विश्वकर्मा जयंती का पर्व बेहद भव्यता और धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। परंपरा और आस्था से जुड़े इस आयोजन की शुरुआत 16 सितंबर से होगी। आयोजन के पहले दिन जहां क्षेत्रीय पहलवान अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए दंगल में दमखम दिखाएंगे, वहीं 17 सितंबर को देश-विदेश के नामी-गिरामी पहलवानों के अखाड़े में उतरने से आयोजन ऐतिहासिक रंग लेगा। कार्यक्रम के दौरान विशाल मेला, भव्य भंडारा और रात्रि में भोजपुरी के सुप्रसिद्ध गायकों का भक्तिमय जागरण श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र रहेगा। इसी क्रम में 17 सितंबर की सुबह 10 बजे नवनिर्मित श्री बाबा विश्वकर्मा द्वार का लोकार्पण किया जाएगा। इस अवसर पर डीएम महेंद्र सिंह तंवर, एसपी संतोष मिश्र, ब...