बलिया, अक्टूबर 7 -- गड़वार, हिन्दुस्तान संवाद। इलाके के सिंहाचवर खुर्द गांव के सूरज राजभर को गोली मारने की घटना में आठ लोगों के खिलाफ पुलिस ने नामजद मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है, जबकि अन्य की तलाश में जुटी हुई है। 20 वर्षीय सूरज सोमवार को गांव की चट्टी से सामान लेकर घर लौटते समय आरोपियों ने रास्ते में घेर लिया और गोली मार दी। गोली बांये कंधे के पास लगने के बाद वह घायल हो गया। इस मामले में सूरज के बाबा सुकई राजभर की तहरीर पर पुलिस ने मनीष पांडेय, अखिलेश चौधरी, लोरिक चौधरी, दारा चौधरी, आदुल चौधरी, हंटर गुप्ता, अजय सिंह, शिवम राय के खिलाफ केस दर्ज किया है। उनका कहना है कि मेरा नाती सूरज, गांव के अशोक राजभर और लखन राजभर के साथ खीरा और फूल लेने चट्टी पर गया था। छबीला बिंद के दुकान के सामने आरोपियों ने...