झांसी, अप्रैल 3 -- झांसी, संवाददाता अप्रैल के दूसरे दिन की शुरूआत टनटनाती धूप, तीखी तपन, चुभन और सूरज के उग्र तेवरों के साथ हुई। दिन की मानिंद रात भी बेकल हुई। अधिकतम पारा 39 तो न्यूनतम 23 डिग्री दर्ज किया गया। भरी दुपहरी चल रही गर्म हवाएं परेशान करती दिखीं। वहीं मौसम का पूर्वानुमान है कि गुरुवार बूंदाबांदी के आसार हैं। मौसम दिनों-दिन गर्म हो रहा है। तपन, चुभन बढ़ रही है। बुधवार सुबह 6.04 बजे सूर्योदय हुआ। उस वक्त अधिकतम पारा 24 डिग्री के करीब था। 10 बजते ही सूरज ने तेवरों का एहसास कराया। जिससे घरों से निकले शहरी छांव तलाशते नजर आए। लोग छाता, हाथ बंद दस्ताने, गमछा, टोपी में दिखे। दोपहर 1.30 बजे तक सूरज की तपिश, धूप के तेज ने शहरियों को बेहाल कर दिया। फुटपाथी दुकानदारों का बुरा हाल रहा। थोक बाजार में बेलदार, दिहाड़ी मजदूर सुस्ताते नजर आए। यह...