सराईकेला, जुलाई 3 -- सरायकेला।खूंटी सांसद कालीचरण मुंडा ने अपने सांसद प्रतिनिधियों को फेर बदल किया है। जहां खरसावां प्रखंड के लिए कोंदो कुंभकार एवं गम्हरिया प्रखंड से सूरज कुमार महतो को अपना प्रतिनिधि मनोनीत किया है। सांसद कालीचरण मुंडा ने गुरुवार को दोनों प्रतिनिधियों को मनोनीत पत्र सौंपा दिया है। दोनों प्रतिनिधि अपने-अपने प्रखंड के पदाधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर विकास कार्य को आगे बढ़ाने के लिए कार्य करेंगे। साथ ही सांसद की अनुपस्थिति में विभागीय बैठक में भाग लेकर मार्गदर्शन करेंगे। इस दौरान दोनों नव मनोनीत सांसद प्रतिनिधियों ने कहा कि माननीय सांसद कालीचरण मुंडा ने जो दायित्व सौंपा है। उसे पूरी निष्ठा एवं इमानदार पूर्वक कार्य करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...