फरीदाबाद, मई 26 -- फरीदाबाद। इस्माइल ठेके के पास सूरज की गोली मारकर हत्या मामले में फरार चल रहे दो और आरोपियों को क्राइम ब्रांच बदरपुर बार्डर की टीम ने गिरफ्तार किया है। मामले में दो आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों को पहचान मूलरूप से यूपी के गौतमबुद्ध नगर जनपद स्थित गांव नवादा निवासी रोहित नागर और इस्माइलपुर निवासी अजय भड़ाना के रूप में हुई है। रोहित नागर ओमइंक्लेव में परिवार के साथ रहता है और पार्किंग का काम करता है। जबकि अजय भड़ाना जैतपुर एमसीडी टोल पर नौकरी करता है। पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी रोहित नागर मुख्य आरोपियों को देशी कट्टा उपलब्ध कराया था। जबिक अजय भड़ाना मुखबिरी की थी और मृतक सूरज का लोकेशन मुख्य आरोपियों को बताया था। मामले में 18 मई को रो...