प्रयागराज, दिसम्बर 17 -- प्रयागराज। यूपी बोर्ड की कक्षा नौ से 12 तक की किताबों में खास सुरक्षा विशेषताएं जोड़ी जा रही है ताकि नकली किताबों पर रोकथाम लगाई जा सके। 2026-27 सत्र के लिए एनसीईआरटी आधारित 36 विषयों की 70 किताबों और हिन्दी, संस्कृत और उर्दू की 12 पाठ्यपुस्तकों के कवर पेज का बाहरी भाग चार रंगों में होगा। खास बात यह है कि पहली बार कवर पेज पर सनरिफलेक्टिव फीचर (साधारण रूप से स्याही अदृश्य रहेगी और सूर्य की रोशनी पड़ने पर लाल रंग में परावर्तक हो जाएगा) वाली छपाई होगी। इसका फायदा होगा कि सूरज की रोशनी पड़ने पर पता चल जाएगा कि किताब असली है या नकली। किताब के मुख्य पृष्ठ के ऊपरी भाग में दाईं ओर निजी सिक्योरिटी व्यवस्था के साथ क्रमांक छपे होंगे। सचिव भगवती सिंह की ओर से कवर पेज अलग से छपवाने के लिए टेंडर जारी किया गया है ताकि बच्चों को ...