औरंगाबाद, जुलाई 23 -- औरंगाबाद जिला बुधवार को भीषण गर्मी की चपेट में रहा। अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ। सूरज की तीखी किरणों ने सड़कों को सूना कर दिया। कई मजदूरों ने असहनीय गर्मी के कारण काम रोककर पेड़ों की छांव में शरण ली। दोपहर में बाजारों में भीड़ कम रही। जरूरी काम से निकले लोग पसीने से तर-बतर दिखे। खेतों में काम करने वाले मजदूरों ने गर्मी से त्रस्त होकर काम रोक दिया। एक मजदूर ने कहा कि इतनी गर्मी में काम करना मुश्किल है। जमीन तवे की तरह तप रही है। बारिश हो तो राहत मिले। मौसम विभाग के अनुसार, मानसून की कमजोर सक्रियता के कारण तापमान में और वृद्धि हो सकती है। स्थानीय लोग बारिश की प्रतीक्षा कर रहे हैं, लेकिन आसमान साफ बना हुआ है। गर्मी ने मजदूरों, दुकानदारों और स्कूली बच्चों को परेशान किया। दुका...