भागलपुर, अप्रैल 17 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता सूरज की तपिश और उमस बढ़ी तो बुधवार को गर्मी के तेवर तल्ख हो गये। इस पर उमस ने लोगों के पसीने निकाल दिये। इस गर्मी के कारण बुधवार को दिन का पारा करीब तीन डिग्री सेल्सियस तक उछल गया। वहीं रात के पारे में आये उछाल के कारण रात में गर्मी ने पसीने निकाल दिये। भारतीय मौसम विभाग के अनुमानों की माने तो गुरुवार से गर्मी से राहत मिल जाएगी। इस दौरान गरज के साथ हल्की बारिश का अनुमान है। दिन का पारा नीचे आएगा तो दिन का मौसम सुहाना हो जाएगा। 2.9 डिसे दिन का तो 1.4 डिसे उछला रात का पारा बीते 24 घंटे के दौरान जहां दिन का पारा 2.9 डिग्री सेल्सियस व रात का पारा 1.4 डिग्री सेल्सियस तक उछल गया। बुधवार को अधिकतम तापमान 35.7 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि सामान्य तापमान से 0.7 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा। वहीं न्यूनतम तापमा...