सिद्धार्थ, अप्रैल 24 -- सिद्धार्थनगर, हिटी। तहसील क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों में गेहूं फसल कटाई के बाद जल रहे डंठल से भूमि की उर्वरा शक्ति प्रभावित होने के साथ कीट, पतिंगे व जीवों को नुकसान पहुंच रहा है। सूरज की गर्मी, चिलचिलाती धूप के बीच तापमान के बढ़ने से लोग परेशान हैं। हीटवेव से बचाव का रास्ता जीव जंतु खोजते फिरते हैं। ऊपर से सूरज की तपिश और नीचे से खेतों में जल रहे डंठल की ज्वाला ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। मनाही के बावजूद डंठल के जलने पर अंकुश बेअसर साबित हो रहा है। क्षेत्र के औरहवा, गनेशपुर, पिकौरा, मदरहिया, चिल्हिया, शिसवा शिवभारी आदि गांव के सीवान में मंगलवार-बुधवार को खेतों में खूब डंठल जले। तेज पछुआ हवा व धूप के बीच लोगों की दिनचर्या प्रभावित रही। एसडीएम राहुल सिंह ने कहा कि खेतों में गेहूं के अवशेष को न जलाने की ...