सिद्धार्थ, मई 14 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। तराई में मौसम का मिजाज मंगलवार को बेहद उग्र रहा। सुबह से ही चिलचिलाती धूप ने आम जनजीवन को बेहाल कर दिया। दोपहर में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जिससे सड़कों पर लू जैसे हालात बन गए। सूरज की तपन ने जहां राहगीरों को परेशान किया, वहीं स्थानीय लोगों की दिनचर्या भी प्रभावित हुई। लोग दोपहर में जरूरी काम छोड़कर घरों में ही कैद रहने को मजबूर नजर आए। सबसे बड़ी चिंता की बात यह रही कि इस भीषण गर्मी के बीच बिजली की अघोषित कटौती और लो वोल्टेज ने लोगों की मुश्किलें और बढ़ा दीं। सोमवार रात का तापमान भी करीब 27.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जिससे रातभर उमस बनी रही। पंखे और कूलर लो वोल्टेज की भेंट चढ़ गए, जिससे लोग पसीने से तरबतर हो गए। ज्यादातर इलाकों में रातभर बिजली आंखमिचौली करती रही, इससे लोग ...