नई दिल्ली, जून 12 -- राजस्थान में सूरज ने जैसे आग उगलने की कसम खा ली हो! भीषण गर्मी और लू का कहर लगातार जारी है और हालात ऐसे हैं कि लोग दिन में बाहर निकलने से डर रहे हैं। श्रीगंगानगर 48 डिग्री तापमान के साथ पूरे देश का सबसे गर्म शहर बन गया। यह इस सीजन का सबसे तपता हुआ दिन रहा, जिसने गर्मी के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। गर्मी के इस भीषण प्रकोप को देखते हुए मौसम विभाग ने 12 और 13 जून को बीकानेर संभाग में रेड अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं अलवर, भरतपुर, धौलपुर, झुंझुनूं, जैसलमेर और बाड़मेर में लू चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी है। यानी फिलहाल गर्मी से राहत के कोई आसार नहीं हैं। जयपुर बना तपिश का नया केंद्र राजधानी जयपुर में बुधवार को पारा 44.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो जैसलमेर (43.7degC) और बाड़मेर (44.2degC) से भी ज्यादा रहा। तपती धूप और गर्म हवाओ...