रुद्रपुर, सितम्बर 16 -- किच्छा, संवाददाता। सूरजमल विवि के कॉलेज ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी में 13 से 16 सितंबर तक इंजीनियर्स डे मनाया गया। महान अभियंता भारत रत्न मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया को समर्पित रहा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विवि के कुलपति प्रो. सतीश शर्मा रहे। जबकि डीन प्रो. अनिल कपिल ने अध्यक्षता की। कार्यक्रम में पिटकुल के सहायक अभियंता इंजीनियर राहुल कुमार सिंह विशेष अतिथि के रुप में रहे। मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने विभिन्न सांस्कृतिक एवं तकनीकी प्रतियोगिताओं भाग लिया। जिनमें मॉडल, प्रोजेक्ट प्रदर्शनी, पोस्टर प्रस्तुति, रंगोली प्रतियोगिता, वाद-विवाद, भाषण एवं प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता शामिल रहीं। कार्यक्रम के अंत में विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए। यहां संयोजक डा. विवेक सिंह राणा, डा. नरेश पाठक समेत प्राध्यापक ...