रुद्रपुर, फरवरी 22 -- किच्छा, संवाददाता। सूरजमल विश्वविद्यालय में छह दिवसीय खेल प्रतियोगिता स्पोर्टाथलॉन का फाइनल मैचों के साथ समापन हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि ने विजयी खिलाड़ियों को ट्रॉफी और मेडल देकर सम्मानित किया। शनिवार को खेले गए फाइनल मैच बास्केटबॉल प्रतियोगिता पुरुष वर्ग में टीम हर्ष और महिला वर्ग में टीम नेट रिपर्स, खो-खो प्रतियोगिता महिला वर्ग में टीम हॉस्टलर्स, वालीबॉल प्रतियोगिता पुरुष वर्ग में टीम ए बॉयज, फुटबॉल प्रतियोगिता पुरुष वर्ग में टीम बीसीए द्वितीय वर्ष, टेबल टेनिस प्रतियोगिता पुरुष वर्ग में बीसीए प्रथम सेमेस्टर के उपेन्द्र कुमार, एथलेटिक्स पुरुष वर्ग 100 मी. में आशीष मंडल, 200 मीटर में वंश नागपाल, 400 मीटर में शेन आलम और महिला वर्ग 100 मीटर में शाहिस्ता, 200 मीटर में सबरा, 400 मीटर में प्रीति विजेता रहीं। विजेत...