रुद्रपुर, अप्रैल 23 -- रुद्रपुर, संवाददाता। सूरजमल विवि के इंजीनियरिंग के छात्र-छात्राओं ने बुधवार को पंतनगर स्थित टाटा मोटर्स कंपनी का शैक्षणिक भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान कंपनी की उत्पादन प्रक्रिया विशेष रूप से इलेक्ट्रिक वाहन के विनिर्माण, गुणवत्ता नियंत्रण, आपूर्ति श्रृंखला और विपणन रणनीतियों का अध्ययन किया। कंपनी प्रतिनिधियों ने नवीनतम तकनीकी, बाजार की मांग और उत्पाद विकास पर चर्चा की। विश्ववि‌द्यालय के कुलसचिव एवं कार्यवाहक कुलपति प्रो. अनिल कुमार कपिल ने इस भ्रमण को छात्रों के करियर निर्माण के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों को उद्योग की व्यावहारिक चुनौतियों और अवसरों से सीधे जोड़ते हैं। इस मौके पर विवि के प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट अधिकारी नरेश चन्द्र पाठक, डा. गोविन्द सिंह रावत, निशांत कुमार, गौरव भट्ट, रविन्द्र सिं...