रुद्रपुर, सितम्बर 9 -- किच्छा। हिन्दुस्तान के हिमालय बचाओ अभियान का हिस्सा बनते हुए मंगलवार को सूरजमल विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने हिमालय संरक्षण की शपथ ली। विवि परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में सभी ने संकल्प लिया कि हिमालय देश का मस्तक है। यह जलवायु, जल-जीवन एवं पर्यावरण का आधार है। हमें हिमालय की रक्षा के लिए हर संभव प्रयास करने होंगे। हिमालय केवल पर्वत श्रृंखला नहीं, बल्कि करोड़ों लोगों की जीवनरेखा है। विद्यार्थियों ने भी संकल्प लिया कि वे ऐसे किसी कार्य में शामिल नहीं होंगे, जिससे हिमालय और उसके पर्यावरण को हानि पहुंचती हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...