चाईबासा, मई 15 -- चाईबासा। 14वीं ज्ञानचंद जैन अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत खेले गए दूसरे सुपर डिवीजन मैच में सुरजमल जैन डी ए वी पब्लिक स्कूल चाईबासा ने मधुसूदन महतो उच्च विद्यालय आसनतलिया को पराजित कर फाईनल में अपना स्थान पक्का कर लिया। टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मधुसूदन महतो उच्च विद्यालय ने पूरे बीस ओवर खेलकर आठ विकेट के नुकसान पर 171 रनों का स्कोर खड़ा किया। सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए रवि विरहोर ने धुआँधार बल्लेबाजी का परिचय देते हुए मात्र 19 गेंदों पर 64 रन ठोके और अंत तक आउट नहीं हुआ। मजेदार बात ये कि इसने 17वां ओवर फेकने आए सोहम मैती के ओवर में लगातार 6 गेंदों पर छः छक्के लगाए। राजीव सिंह मुंडा ने भी 55 रनों की बेहतरीन पारी खेली। जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी डी ए वी पब्लिक स्कूल ने कप्तान ह...