रुद्रपुर, मार्च 1 -- किच्छा, संवाददाता। सूरजमल विश्ववि‌द्यालय के बीएससी फूड टेक्नोलॉजी और बीएससी (ऑनर्स) एग्रीकल्चर के विद्यार्थियों ने सीमैप पंतनगर का शैक्षणिक भ्रमण किया। बीते शुक्रवार को विद्यार्थियों ने पंतनगर भ्रमण के दौरान सीमैप की विभिन्न अनुसंधान प्रयोगशालाओं और प्रयोगात्मक खेतों का अवलोकन किया। उन्होंने आधुनिक कृषि और जैव प्रौ‌द्योगिकी दृष्टिकोणों की जानकारी प्राप्त की। सीमैप के विशेषज्ञों ने छात्रों को पौधों से संबंधित नवीनतम नवाचारों, उनके फार्मास्युटिकल, कॉस्मेटिक और खाद्य उ‌द्योग में उपयोग के बारे में जानकारी दी। भ्रमण के दौरान डॉ.शिल्पी गुप्ता, आरती निमिष, डॉ.निधि भट्ट और यशी श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन और उन्हें पौधों के अनुसंधान, खेती की तकनीकों, आवश्यक तेल निष्कर्षण और औषधीय एवं सुगंधित पौधों की गुणवत्ता विश...