रुद्रपुर, नवम्बर 8 -- किच्छा, संवाददाता। सूरजमल अग्रवाल प्राइवेट कन्या महाविद्यालय की तीन छात्राओं ने उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन के लिए राष्ट्रपति से स्वर्ण पद‌क प्राप्त कर महाविद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। शनिवार को महाविद्यालय के सचिव एसएन शर्मा ने बताया कि कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल में आयोजित दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने एमएससी रसायनशास्त्र की हर्षिता सक्सेना, एमलिब की उमा देवी और एमकॉम की हरगुन कौर को उनकी उत्कृष्ट शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए स्वर्ण पदक प्रदान किया। प्राचार्य डा. केके जोशी ने कहा कि छात्राओं की उपलब्धि संस्थान के लिए सम्मान की बात है। महाविद्यालय की यह सफलता शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर आगे बढ़ाने का प्रमाण है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...