रुद्रपुर, सितम्बर 26 -- किच्छा। सूरजमल विश्वविद्यालय के सूरजमल कालेज ऑफ फार्मेसी में विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाया गया। इसका वैश्विक विषय थिंक हेल्थ व थिंक फार्मासिस्ट रहा। शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि औषधि निरीक्षक शुभम कोटनाला ने बताया कि फार्मासिस्ट केवल औषधि प्रदायक नहीं, बल्कि रोगी सुरक्षा, दुष्प्रभाव की रिपोर्टिंग और स्वास्थ्य जागरूकता के प्रमुख संवाहक हैं। कुलपति प्रो. सतीश शर्मा ने कहा कि फार्मेसी शिक्षा रोजगार के साथ समाज सेवा और स्वास्थ्य सुरक्षा का माध्यम है। न्यूक्लोटेक प्रा.लि. के गुणवत्ता आश्वासन प्रमुख डीके सोनी ने उ‌द्योग और अकादमिक जगत के समन्वय की आवश्यकता पर बल दिया। डॉ. विपिन कुमार अग्रवाल ने वि‌द्यार्थियों को नैतिकता और पेशेवर जिम्मेदारी के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया। वि‌द्यार्थियों ‌ने रंगोली प्...