पटना, अक्टूबर 10 -- मोकामा के बाहुबली नेता और पूर्व सांसद सूरजभान सिंह का राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) में शामिल होना टल गया है। सूरजभान समेत उनके परिवार के तीनों पूर्व सांसद शनिवार को राजद में शामिल होने वाले थे, लेकिन अब कहा जा रहा है कि तेजस्वी यादव उनको रविवार को मेंबर बनाएंगे। सूरजभान के साथ पूर्व सांसद पत्नी वीणा देवी और पूर्व सांसद भाई चंदन सिंह भी होंगे। सूरजभान सिंह राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (आरएलजेपी) के संसदीय बोर्ड अध्यक्ष हैं। सूत्रों के मुताबिक लालू यादव ने पशुपति पारस को रालोजपा का राजद में विलय करने का प्रस्ताव दिया है। विलय हो या ना हो, सूरजभान का परिवार दोनों सूरत में राजद की सीधी सदस्यता लेगा। मोकामा विधानसभा सीट से पांच बार के विधायक अनंत सिंह के खिलाफ सूरजभान के परिवार से किसी के लड़ने की चर्चा है। चर्चा है कि उनकी प...