पटना, नवम्बर 5 -- राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के बाहुबली नेता और पूर्व सांसद सूरजभान सिंह ने कहा है कि मोकामा विधानसभा में उनके वोटर डरेंगे नहीं और मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के पूर्व अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने मोकामा में प्रचार के दौरान समर्थकों से कुछ नेताओं को मतदान के दिन घर पर ही रोक लेने कहा था। वीडियो की जांच के बाद जिला प्रशासन ने ललन सिंह के खिलाफ केस भी दर्ज किया है। ललन ने जेल में बंद जेडीयू कैंडिडेट अनंत सिंह के समर्थन में सभा के दौरान यह भी कहा था कि अगर बहुत जिद करे तो उनको पोलिंग बूथ पर साथ ले जाना और वोट डलवाकर वापस घर पहुंचा देना। सूरजभान की पत्नी वीणा देवी मोकामा से राजद के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं, जो इसी इलाके की मुंगेर लोकसभा से एमपी रह चुकी हैं। जेडीयू ने बाहुबली अनंत सिंह को लड़...