पटना, अक्टूबर 12 -- मोकामा के बाहुबली नेता सूरजभान सिंह ने लालू एवं तेजस्वी यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) में जाने की बात को अफवाह बताया है। पशुपति पारस की राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (रालोजपा) के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष सूरजभान ने रविवार को कहा कि दिवंगत रामविलास पासवान उन्हें जहां छोड़कर गए थे, वे अब भी वहीं पर हैं। बता दें कि सूरजभान के आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में रालोजपा छोड़कर राजद में जाने और अपनी पत्नी पूर्व सांसद वीणा देवी को मोकामा से लड़ाने की अटकलें चल रही थीं। पशुपति पारस ने रविवार को पटना स्थित पार्टी कार्यालय में रविवार को आपात बैठक बुलाई, जिसमें सूरजभान सिंह भी मौजूद रहे। इस बैठक में रालोजपा के महागठबंधन में जाने या नहीं जाने के विकल्प पर चर्चा की गई। सूत्रों के अनुसार, पारस की पार्टी को लालू एवं तेजस्वी याद...