नई दिल्ली, अक्टूबर 16 -- Bihar Chunav: पूर्व सांसद सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी ने मोकामा विधासभा सीट से नामांकन दाखिल कर दिया है। वीणा देवी खुद भी सांसद रह चुकी हैं। मोकामा सीट पर उन्होंने लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता के कोटे से महागठबंधन प्रत्याशी के रूप में नॉमिनेशन किया है। नामांकन के दौरान पूर्व सांसद सूरजभान सिंह, राजद एमएलसी कार्तिक सिंह मास्टर समेत भारी संख्या में समर्थकों की भीड़ दिखी। नामांकन दाखिल करने के बाद गाड़ियों के काफिले के साथ वीणा देवी मोकामा के लिए रोड शो करते हुए रवाना हुईं। वीणा देवी सामना जदयू के बाहुबली उम्मीदवार और मोकामा से पांच बार विधायक रहे अनंत सिंह से मुकाबला होगा। अनंत सिंह 14 अक्टूबर को नॉमिनेशन कर चुके हैं। जेल से निकलने के बाद अनंत सिंह ्अपनी पत्नी के बदले खुद मैदान में उतर गए हैं। करीब 25 साल बा...