पटना, अक्टूबर 30 -- बिहार विधानसभा चुनाव के बीच मोकामा में दुलारचंद यादव की हत्याकांड पर जेडीयू प्रत्याशी अनंत सिंह का पहला रिएक्शन आया है। बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह ने दुलारचंद यादव की हत्या का आरोप राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) की कैंडिडेट वीणा देवी के पति सूरजभान सिंह पर लगा दिया है। अनंत सिंह ने आरोप लगाया कि टाल क्षेत्र में वोट मांगने के दौरान उनके काफिले पर साजिश के तहत हमला किया गया। उन्होंने इसके पीछे बाहुबली सूरजभान की साजिश करार दिया। वहीं, दूसरी ओर, जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी पीयूष प्रियदर्षी के समर्थन में प्रचार कर रहे दुलारचंद यादव की हत्या का आरोप परिजन ने अनंत सिंह पर लगाया है। जदयू प्रत्याशी अनंत सिंह ने गुरुवार शाम को एक चैनल से बातचीत में कहा, "हम टाल में वोट मांग रहे थे, रास्ते में देखे कि और भी गाड़ियां खड़ी हैं। ह...