पीलीभीत, जून 25 -- गन्ना विकास परिषद मझोला क्षेत्र अंतर्गत गांव सूरजपुर बढ़वार में गन्ने की फसल में ड्रोन से स्प्रे कराया गया। गन्ना किसानों को ड्रोन से होने वाले स्प्रे के बारे में जानकारी दी गई। डीसीओ ने गन्ना किसानों से संवाद किया। डीसीओ खुशीराम ने गांव सूरजपुर पहुंचकर गन्ना किसानों से संवाद किया। उनकी मौजूदगी में गांव के किसान परमजीत सिंह पैरी के दो एकड़ गन्ना के खेत में ड्रोन से स्प्रे कराया गया। डीसीओ ने बताया कि ड्रोन अल्ट्रा लो तकनीक पर काम करते हैं, जिसकी बारीक बूंदें समान रूप से पत्तियों पर पड़ती हैं। एक एकड़ क्षेत्रफल में दस लीटर पानी लगता है और पांच से सात मिनट का समय लगता है। नैनो यूरिया, पोषक तत्व, कीटनाशी एवं कवकनाशी के स्प्रे के लिए सबसे उपयुक्त है। उन्होंने किसानों से अपील की है कि वह गन्ने के साथ सह फसली जरूर लें। इस विध...