मऊ, दिसम्बर 14 -- मऊ, संवाददाता। दोहरीघाट ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत सूरजपुर चौराहे से घोसी तक लगभग 15 किमी मुख्य मार्ग की हालत इन दिनों ऐसी है जैसे सड़क नहीं, गड्ढों की श्रृंखला हो। इस मार्ग पर सूरजपुर से मोहम्मदपुर तक लगभग पांच किलोमीटर सड़क की हालत बेहद खस्ताहाल हो चुकी है। ऐसे में इस मार्ग से होकर गुजरने वाले स्कूली बच्चों, मरीजों और राहगीरों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। जबकि इस मार्ग की मरम्मत के लिए लोगों ने कई बार जनप्रतिनिधियों से लगाए उच्चाधिकारियों से शिकायत दर्ज कराई। लेकिन इस मार्ग पर मरम्मत कार्य नहीं शुरु होने से लोगों में रोष व्याप्त है। सूरजपुर चौराहे से घोसी तक लगभग 15 किलोमीटर मार्ग क्षेत्रीय लोगों के लिए प्रमुख मार्ग है। इस मार्ग से होकर जहां लोग घोसी में बाजार करने के लिए आते हैं, वहीं यहीं से होकर जिला मुख्यालय तक का र...