नोएडा, सितम्बर 11 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। जमीन अधिग्रहण से प्रभावित सूरजपुर गांव के किसानों को गुरुवार को छह फीसदी आबादी भूखंड आवंटित किए गए। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सभागार में दादरी विधायक तेजपाल नागर एवं प्राधिकरण के एसीईओ सुनील कुमार सिंह की उपस्थिति में 15 किसानों को आवंटन पत्र सौंपे गए। लंबे इंतजार के बाद आबादी भूखंड पाकर किसानों के चेहरे खिल उठे। पात्र किसान पिछले लगभग 20 सालों से प्राधिकरण दफ्तर के चक्कर लगाकर परेशान हो चुके थे। इसकी शिकायत जन प्रतिनिधियों से की गई थी। गुरुवार को प्राधिकरण के सभागार में पात्र किसानों को छह फीसदी आबादी भूखंडों का आवंटन किया गया। अधिकारी के मुताबिक पारदर्शिता के लिए कार्यक्रम की वीडियोग्रॉफी कराई गई। इस दौरान कुल 15 किसानों को उनके भूखंडों के आवंटन पत्र सौंपे गए। प्राधिकरण के उच्चाधिका...