हजारीबाग, नवम्बर 23 -- पदमा, प्रतिनिधि। प्रखण्ड के सूरजपुरा पंचायत भवन में आपकी योजना,आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों पर कुल 426 आवेदन प्राप्त हुए ।कुल प्राप्त आवेदनों में 64 आवेदनों पर तत्काल सुनवाई करते हुए इसे निष्पादित किया गया। वहीं 162 आवेदन लंबित रहे। इस मौके पर प्रमुख वीणा देवी, जिप सदस्य बसंत नारायण मेहता, पदमा बीडीओ निधि रजवार, मुखिया सीताराम मेहता, अंचलकर्मी सोनू राम, अमीन आनंद कुमार, श्याम यादव, पिंटू, महेश, लक्षण, गोपाल, निखिल, स्वास्थ विभाग से डॉक्टर दीपक कोंगारी, एलटी अनिता मेहता, पिरिसमनी किंडो, एएनएम सुनीता, सीएचओ बिंदिया लिंडा, ब्लॉककर्मी अमरजीत गर्ग, विनोद कुमार सिंह, संजीत कुमार पासवा...