मुरादाबाद, अगस्त 13 -- मंगलवार को राजकीय कन्या इंटर कॉलेज रामपुर घोगर मुरादाबाद में तहसील स्तर की विज्ञान संगोष्ठी आयोजित की गई। यह संगोष्ठी नोडल अधिकारी अनिल कुमार यादव के निर्देशन में सुचारू रूप से संगोष्ठी सम्पन्न हुई। संगोष्ठी का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजकीय इंटर कॉलेज ठाकुरद्वारा के प्रधानाचार्य अनिल यादव एवं राजकीय हाई स्कूल अब्दुल्लापुर लेदा से आई हुई रूपम राजपूत ने दीप प्रज्वलित कर किया। राजकीय कन्या इंटर कॉलेज रामपुर घोगर की छात्राओं ने मां सरस्वती की वंदना की। कार्यक्रम में सम्मिलित हुए राजकीय हाई स्कूल अब्दुल्लापुर लेदा, गांधी स्मारक इंटर कॉलेज सुरजन नगर, बाल विकास हाई स्कूल सुरजन नगर, कृषक इंटर कॉलेज शरीफ नगर, एसपीएएसएम इंटर कॉलेज ठाकुरद्वारा, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज रामपुर घोघर, राजकीय इंटर कॉलेज ठाकुरद्वारा, राजकी...