मेरठ, अक्टूबर 30 -- नगर निगम ने सूरजकुंड स्पोर्ट्स मार्केट में अत्याधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स के निर्माण के लिए बुधवार को भूमि पूजन किया। मेयर हरिकांत अहलूवालिया समेत नगर निगम के अधिकारियों ने भूमि पूजन उपरांत निर्माण कार्य की नींव रखी। इसी के साथ स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का निर्माण का कार्य शुरू हो गया। दूसरी ओर, पार्षद सुमित शर्मा के प्रस्ताव पर मेयर हरिकांत अहलूवालिया ने कहा कि यहां परिसर में चल रहे स्वास्थ्य उपकेंद्र को दूसरे स्थान पर शिफ्ट नहीं किया जाएगा। अस्थाई तौर पर उसे जलकर दफ्तर में शिफ़्ट करेंगे। फिर स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स निर्माण पूरा होने पर कॉम्पलेक्स में ही उपकेंद्र को स्थापित कराया जाएगा। नगर निगम की खाली पड़ी जमीन पर निर्माण के लिए बुधवार को हुए भूमि पूजन कार्यक्रम में मेयर हरिकांत अहलूवालिया, भाजपा महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तो...