फरीदाबाद, मार्च 21 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। अरावली की वादियों में संपन्न हुए अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले के सफल आयोजन को लेकर भले ही सरकार अपनी पीठ थपथपा रही है। अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले से पर्यटन निगम को नौ करोड़ रुपये लाभ हुआ है, लेकिन पर्यटन निगम के कर्मचारियों को कोई फायदा नहीं हुआ है। कर्मचारियों तीन महीने से वेतन नहीं मिला है। ऐसे में कर्मचारियों को अपना घर खर्च व बच्चों की फीस भरने में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा मेला परिसर को तैयार करने वाले अनेक ठेकदारों को भी अभी पैसा नहीं दिया गया है। ऐसे हुआ विभाग को मुनाफा इस बार अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेला सात से 23 फरवरी के दौरान किया गया है। सूत्रों के मुताबिक इस बार मेला प्राधिकरण ने कई तरह कटौती और स्पॉन्सरशिप व ग्रांट से 24.5 करोड़ रुपये की कमाई हु...