नई दिल्ली, दिसम्बर 29 -- अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेला 31 जनवरी से 15 फरवरी तक आयोजित होगा। इसके लिए तैयारियां अंतिम चरण में हैं। इस बार यूपी और मेघालय को थीम राज्य और मिस्र को सहयोगी देश चुना गया है। मेले में हस्तशिल्प के साथ करीब 100 कमर्शियल स्टॉल भी होंगे, जिनके लिए हरियाणा पर्यटन निगम ने आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। पर्यटकों की सुविधा के लिए अम्यूजमेंट पार्क का विस्तार किया जा रहा है ताकि झूलों की संख्या बढ़ सके। मेला परिसर को ग्रामीण रंग देने के लिए दीवारों पर लिपाई का काम पूरा हो चुका है और जल्द सजावट शुरू की जाएगी।100 कमर्शियल स्टॉल होंगे अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले में हस्तशिल्प कला के साथ करीब सौ व्यावसायिक (कमर्शियल) स्टॉल भी देखने को मिलेंगे। पर्यटक हस्तशिल्प कला के साथ इन स्टॉल से घर के अलावा आवश्यक वस्तुओं की भी खरीदारी कर स...