फरीदाबाद, फरवरी 23 -- फरीदाबाद। अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले के अंतिम दिन रविवार को अधिक संख्या में पर्यटकों ने शिरकत की। पर्यटकों ने विभिन्न राज्यों के हस्तशिल्पियों, हैंडलूम कारीगरों द्वारा दी गई छूट का जमकर लाभ उठाया। कई स्टॉल संचालकों ने 50 प्रतिशत तक की छूट दी। मेले के पांचों प्रवेश द्वारों पर पर्यटकों की भारी भीड़ थी। पर्यटन निगम के अधिकारियों के अनुसार, डेढ़ लाख से अधिक पर्यटक मेला देखने पहुंचे थे। मेला परिसर में प्रवेश करने के साथ छूट देने वाली स्टॉल खोजी और जमकर खरीदारी की। थीम राज्य ओडिशा, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, गुजरात और पूर्वोत्तर राज्यों के स्टॉल पर भी पर्यटक सामान खरीदने पहुंचे। विदेशी हस्तशिल्पियों की स्टॉल पर भी पर्यटक मोलभाव किए। कुछ विदेशी हस्तशिल्पी ऐसे भी थे, जो अपने स्टॉल बंद करके मेला घूम रहे थे और पर्यटकों के साथ...