फरीदाबाद, अक्टूबर 31 -- फरीदाबाद। अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले के आयोजन को अब केवल तीन महीने ही बचे हैं। इसके चलते उसकी तैयारियां जोर पकड़ती जा रही हैं। मेले की मुख्य चौपाल पर इस बार राजस्थान का कोटा पत्थर दिखाई देगा। चौपाल को तोड़ कर नए सिरे से बनाया जाएगा। इसके अलावा नवंबर के पहले सप्ताह से हट्स की मरम्मत का कार्य भी शुरू हो जाएगा। पर्यटन निगम ने मुख्य चौपाल सहित कई तरह के कार्याें के लिए 14734132 रुपये के टेंडर जारी किए हैं। इस बार अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेला 31 जनवरी से 15 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा। हरियाणा पर्यटन निगम के पास मेले के आयोजन को लेकर तैयारियों के लिए मात्र तीन महीने ही बचे हैं। इसके अलावा अगले सप्ताह तक सहयोगी देश एवं थीम राज्य के घोषणा की भी संभावना है। पर्यटकों के समक्ष मेले का नए रूप में प्रस्तुत करने के लिए कई तरह के...