फरीदाबाद, फरवरी 22 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददता। सूरजकुंड में सात फरवरी से शुरू हुए हस्तशिल्प महाकुंभ का 23 फरवरी रविवार को समारोह के साथ समापन होगा। समापन समारोह में केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। इनके अलावा हरियाणा के पर्यटन निगम एवं विरासत मंत्री डॉ. अरविंद कुमार शर्मा उपस्थित रहे। सूरजकुंड मेला प्रशासन ने हस्तशिल्प मेले के समापन समारोह की सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। रविवार को शाम पांच बजे होने वाले समापन समारोह में शिल्पकारों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अव्वल रहे कलाकारों को सम्मानित भी किया जाएगा। इस मेले में 16 दिनों के दौरान 16 लाख से अधिक पर्यटकों ने शिरकत की। मेले में फरीदाबाद के अलावा पलवल, सोनीपत, पानीपत, कुरुक्षेत्र और दिल्ली में रहने वाले लोगों ने शिरकत है। रविवार मेले...