फरीदाबाद, दिसम्बर 16 -- फरीदाबाद। अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले में आने वाले दर्शकों की सुरक्षा के लिए इस बार मेला परिसर में 41 प्रतिशत ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगेंगे। सुरक्षा जरूरतों को देखते हुए कैमरों की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। अगले माह से कैमरे लगाने का काम शुरू हो जाएगा। हरियाणा राज्य पर्यटन निगम सूरजकुंड मेले की तैयारियों में जुटा हुआ है। इसके लिए विभाग द्वारा तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। अब विभाग ने यहां सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना तैयारी कर ली है। यहां पर विभाग द्वारा 650 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। जबकि गत वर्ष 459 सीसीटीवी कैमरे लगाए थे। विभाग द्वारा पुलिस की मदद लेकर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरों की जगह चिन्हित की जाएगी। ये कैमरे रात-दिन में काम करने वाले होंगे। मेला परिसर के क्षेत...