फरीदाबाद, फरवरी 13 -- फरीदाबाद। अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले के आयोजन को एक सप्ताह हो गया है। मेले की मुख्य एवं छोटी चौपाल पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का दौर गुरुवार को भी जारी किया गया। छोटी चौपाल पर हरियाणा कला परिषद रोहतक मंडल की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान हरियाणवी कलाकारों ने रागीनियों, लोकगीतों और सामूहिक नृत्य से खूब धमाल मचाया। लोक कलाकार विशेष भंडेरी ने बम लेहरी की प्रस्तुति से भगवान शिव का वंदन कर पंडाल में शिवमय माहौल बना दिया। इसके अलावा उन्होंने अनेक हरियाणवी गीतों और रागनियों पर भी प्रस्तुति दी। वहीं अमन एंड ग्रुप ने नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी। अमित रोहणा ने रागनियों से दर्शकों को पंडाल में झूमने पर विवश कर दिया।सपेला पार्टी और स्कूली विद्यार्थियों ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की बेहतरीन प्रस्तुति...