फरीदाबाद, फरवरी 4 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। सूरजकुंड में लगने वाले 38वां अंतराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले के लिए सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी अंतिम चरणों में है। मंगलवार को पुलिस आयुक्त ने इस बाबत मेला परिसर का दौरा किया। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था मजबूत बनाने के निर्देश दिया। अधिकारियों का कहना है कि गुरुवार शाम से सूरजकुंड मार्ग पर भारी मालवाहक वाहनों के आवागमन को प्रतिबंधित किया जाएगा। ऐसे वाहन फरीदाबाद-गुरुग्राम मार्ग व हाईवे होते हुए दिल्ली की ओर आवागमन करेंगे। इसकी योजना बनाई जा रही है। गौरतलब है सूरजकुंड में सात फरवरी से अंतराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले की शुरूआत होगी। 23 फरवरी तक चलने वाले मेले में देश के सभी राज्य से हस्तशिल्प कलाकार भाग ले रहे हैं। इसके अलावा काफी संख्या में विदेशी कलाकार के साथ पयर्टक भी पहुंचेगे। अधिकारियों को उम्मीद ...