फरीदाबाद, जुलाई 4 -- फरीदाबाद। अरावली की वादियों में बसे सूरजकुंड में अब अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेले के अलावा दो और बड़े आयोजन होंगे। सरकार ने सूरजकुंड में दिवाली और पुस्तक मेला आयोजित करने का फैसला किया है। दिवाली मेला दशहरा और दिवाली के बीच पुस्तक मेला आयोजित होगा। हालांकि, सरकार ने अभी तिथियों की घोषणा नहीं की। प्रदेश सरकार ने इन दोनों मेलो को मंजूरी दे दी है। पर्यटन विभाग ने मेले की तैयारियां शुरू कर दी है। प्रदेश सरकार द्वारा हर वर्ष फरवरी के दूसरे सप्ताह से 17 दिनों का अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेला आयोजित किया जाता है। इसमें देश के अलावा विदेशी कलाकार अपने हस्तशिल्प कला के अद्भुत नमूनों को लेकर पहुंचते हैं। हस्तशिल्प कलाओं को पर्यटकों द्वारा खूब सराहा भी जाता है। मुख्य चौपाल, छोटी चौपाल और महा चौपाल पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का...