फरीदाबाद, फरवरी 21 -- अरावली के सूरजकुंड इलाके में बसाई जा रही इरोज की लेक व्यू सिटी कॉलोनी में गरीबों को प्लॉट नहीं देकर भाजपा सरकार पर 300 करोड़ रुपये का घोटाला करने का आरोप लगा है। गुरुवार को सेक्टर-10 में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने यह आरोप लगाया है। कांग्रेस ने इस मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की है। उधर भाजपा और टाउन एंड कंट्री प्लांनिग विभाग के सीनियर टाउन प्लानर ने इन आरोपों को निराधार करार दिया है।कांग्रेस ने ये आरोप लगाए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि सूरजकुंड इलाके में सरकार ने झुग्गी बस्तियों को हटाकर वहां लोगों को पक्के मकान बनाने की घोषणा की थी। यहां 126 एकड़ से ज्यादा रकबे में कॉलोनी विकसित करने की योजना बनी। गरीबों के लिए करीब 250 गज तक के करीब 184 प्लॉट काटे गए। करीब आठ ...